राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्री सोमवार को शपथ लेंगे. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कैबिनेट में 23 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम सोमवार को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर राजभवन में होगा. सोमवार को राज्य में 23 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. इनमें से 17 पहली बार मंत्री बनेंगे, वहीं 5 मंत्रालय फिलहाल खाली रहेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंजूरी के बाद मंत्रिमंडल की सूची फाइनल की गई है. इस मंत्रिमंडल में राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक भी शामिल है. बता दें कि दिल्ली में हुई बैठकों और काफी मशक्कत के बाद गहलोत मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम फाइनल हुआ है.
राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. इनमें युवा और अनुभवी दोनों तरह के चेहरे शामिल होंगे. राहुल गांधी फार्मूले पर बनने वाले मंत्रिमंडल में शांति धारीवाल, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, दीपेंद्र सिंह शेखावत, भरत सिंह, राजेंद्र पारीक, डॉ. बीडी कल्ला, नरेंद्र बुडानिया, मास्टर भंवरलाल, भंवरलाल शर्मा, बृजेंद्र सिंह ओला, राजकुमार शर्मा, डॉ. जितेंद्र सिंह, गोविंद सिंह डोटासरा और प्रतापसिंह खाचरियावास को जगह मिल सकती है.
इसके अलावा लालचंद कटारिया, शकुंतला रावत, विनोद लीलावाली, रमेश मीणा, अशोक चांदना, भंवर सिंह भाटी, गुरमीत सिंह कुन्नर, रघु शर्मा, अमीन खान, हरीश चौधरी, हेमाराम चौधरी, सुखराम बिश्नोई, जाहिदा खान, उदयलाल आंजना, विश्वेंद्र सिंह और महेंद्र चौधरी मे से भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. भजनलाल जाटव और भरोसीलाल जाटव में से भी कोई एक मंत्री बन सकता है.
नए चेहरों को मिलेगा मौका
राजस्थान मंत्रिमंडल गठन में ज्यादातर नए चेहरों को शामिल करने पर जोर दिया है. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट में पुराने और ऐसे नए लोगों को शामिल किया गया है जिनके पास मंत्री पद का कोई अनुभव नहीं है. ऐसे 12 चेहरे कैबिनेट में शामिल किए गए हैं.