Satish Poonia Corona Positive: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना वायरस का कोहराम भारत में थमा नहीं है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आएगी इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वाली है. इसी बीच राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी है.
नई दिल्ली, 4 सितंबर. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कोहराम भारत में थमा नहीं है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) जब तक बाजार में नहीं आएगी इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वाली है. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) के बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया (BJP State President Satish Poonia) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी है.
सतीश पुनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कल प्रवास से आने के बाद #Covid_19 की जांच करवाई यद्यपि मुझे लक्षण नहीं थे लेकिन मेरी रिपोर्ट +Ve आयी है और डाक्टरी सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही ISOLATE किया है, विगत दिनों मेरे से संपर्क में आए सभी व्यक्ति अपना परीक्षण करवा लें,सहयोग के लिए धन्यवाद. यह भी पढ़ें-Rita Bahuguna Joshi Corona Positive: यूपी से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
सतीश पुनिया का ट्वीट-
वहीं इससे पहले गुरूवार को यूपी से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना से संक्रमित पाई गयी थी. उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में चल रहा है. राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विश्वेन्द्र सिंह और रमेश चंद मीना भी कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं.
ज्ञात हो कि राजस्थान में कोरोना के 12 हजार 919 एक्टिव मरीज हैं. साथ ही 70 हजार 674 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. जबकि सूबे में 1 हजार 81 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है.