Rita Bahuguna Joshi Corona Positive: यूपी से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 3 सितंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कहर जारी है. इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच यूपी (Uttar Pradesh) से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है.बताना चाहते हैं कि प्रयागराज (Prayagraj) से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि इससे पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह  कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. साथ ही जम्मू-कश्मीर से भारतीय जनता पार्टी के सात नेताओं के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी बुधवार को सामने आई थी. इससे पहले यूपी की योगी सरकार में 10 से अधिक मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसमें से दो कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत इस जानलेवा वायरस के चलते हुई है. यह भी पढ़ें-UP Cabinet Minister Sidharth Nath Singh Corona Positive: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोरोना के 56 हजार 459 एक्टिव मरीज हैं. जबकि 1 लाख 81 हजार 364 लोग कोरोना का अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए हैं. साथ ही सूबे में कोविड-19 की चपेट में आने से 3 हजार 616 लोगों की मौत हुई है.