UP Cabinet Minister Sidharth Nath Singh Corona Positive: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह  कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Photo Credits ANI)

लखनऊ: कोरोना महामारी (Corona pandemic) एक के बाद एक लोगों को अपनी चपेट में लेते ही जा रही है. वह चाहे नेता हो या अभिनेता हर कोई इस महामारी के गिरफ्त में आ ही जा रहा है. इस महामारी की दवा अभी तक उपलब्ध नहीं होने की वजह से लोग इसके सामने बेबस नजर आ रहे हैं. कोरोना को लेकर ही खबर उत्तर प्रदेश से हैं. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Cabinet Minister Sidharth Nath Singh) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी लोगों को दी हैं.

उन्होने ट्वीट कर लिखा, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.  मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं अपनी जाँच करवा लें. यह भी पढ़े:  Coronavirus Outbreak in Uttar Pradesh: यूपी में 15 दिन के अंदर कोरोना संक्रमित 2 कैबिनेट मंत्रियों ने तोड़ा दम

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव:

इसके पहले योगी सरकार में 11 मंत्री संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें दो मंत्री कमल रानी वरुण (Kamal Rani Varun) और चेतन चौहान (Chetan Chauhan) की जान जा चुकी हैं. हालांकि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों नेताओं की कोरोना पॉजिटिव इलाज जरूर शुरू हुआ. लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका.

बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश भी कोरोना महामारी की चपेट में हैं. हर दिन पांच हजार से ज्यादा कोरोना के मामले राज्य में पाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के करीब दो लाख मामले पाए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से करीब डेढ़ लाख लोग ठीक हुए हैं. वहीं 3,059 लोगो की जान गई हैं.