JP Nadda Attacks Gehlot Govt: जेपी नड्डा का राजस्थान की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, कहा-राजनीति चमकाने के सिवाय नहीं किया कोई काम
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 23 अगस्त. राजस्थान में सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी के बाद शुरू हुआ सियासी ड्रामा खत्म हो गया है. इसके साथ ही सूबे की गहलोत सरकार पर मंडरा रहा खतरा अब टल गया है. लंबे चले इस सियासी घमासान में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) नेताओं की तरफ से भी एक दुसरे पर खूब जवाबी हमले हुए हैं. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने एक बार फिर राजस्थान की गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजनीति चमकाने के सिवाय कोई काम नहीं किया है.

बता दें कि राजस्थान BJP कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि गहलोत सरकार आक्रमण्य सरकार साबित हुई है. अपनी राजनीति चमकाने के सिवाय इन्होंने कोई काम नहीं किया. आज जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं वो इस बात का सूचक है कि प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का बढाया हौसला, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

ANI का ट्वीट-

वहीं पूरा मामला सुलझ जाने के बाद सचिन पायलट लगातार सरकार का बचाव भी करते नजर आ रहे हैं. राजस्थान विधानसभा में जब बीजेपी ने पायलट और गहलोत विवाद को लेकर कांग्रेस को घेरना चाहा तो सचिन ने खुद ही जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब तक मैं हूं सूबे की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है.