जयपुर: राजस्थान में जल्दी ही चुनाव का बिगुल बज जाएगा. इस चुनाव में बीजेपी जहां एक बार फिर से सत्ता वापसी के लिए रणनीति बना रही है. वही कांग्रेस पार्टी भी इस चुनाव में जीत को लेकर दम भर रही है. चुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्तोंओं में जोश भरने के लिए कांग्रेस सुप्रीमों राहुल गांधी 11 अगस्त को राजस्थान का दौरा करने वाले है.
खबरों की माने तो जिस तरह राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुनाव प्रचार की शुरूआत करने से पहले मंदिर जाकर पार्टी के जीत के लिए पूजा अर्चना की थी. ठीक उनकी तरह राहुल गांधी भी राजस्थान पहुंचने के बाद चुनाव में जीत के लिए मंदिर में पूजा- अर्चना करने जाने वाले हैं. इसके बाद विधानसभा चुनाव का प्रचार करेंगे.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में पूर्ण रूप से बहुमत हासिल करने और सत्ता में दोबारा वापसी करने के लिए वसुंधरा राजे ने चारभुजानाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना के बाद राजस्थान गौरव यात्रा का आगाज किया था.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी शेखावाटी के खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे. प्रचार के दौरान वह करीब एक दर्जन से ज्यादा मंदिरों में दर्शन कर सकते हैं.