नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- कांग्रेस ने देश को 4 गांधी दिए, बीजेपी ने नीरव-ललित और पीएम मोदी

नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. राजस्थान के कोटा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश को 4 गांधी दिए हैं. राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी. वहीं बीजेपी ने हमें 3 मोदी दिए. नीरव मोदी, ललित मोदी और तीसरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credit- ANI)

कोटा: पिछले कुछ समय से विवादों के सरताज बने हुए कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर जोरदार हमला बोला है. राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश को 4 गांधी दिए हैं. राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी. वहीं बीजेपी ने हमें 3 मोदी दिए. नीरव मोदी, ललित मोदी और तीसरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

इस दौरान सिद्धू ने कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा. बता दें कि सिद्धू ने इससे पहले अलवर में भी चुनावी रैली के दौरान बीजेपी पर जुबानी हमला किया था. इसद रैली में सिद्धू ने राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए सवाल उठाए कि 500 करोड़ का प्लेन 1600 करोड़ में? 1100 करोड़ किसकी जेब में डाला, अंदर की बात किसके लिए थी? चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है. यह भी पढ़ें- बुरे फंसे सिद्धू, पत्नी नवजोत कौर ने भी दिखाए बगावती तेवर कहा- कैप्टन नहीं, राहुल के सिपाही हैं

गौरतलब है कि नवजोत कौर सिद्धू  एक ओर जहां मोदी सरकार को निशाना बना रहें हैं तो वहीं उन्हें दूसरी ओर अपनी पार्टी से ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. राहुल गांधी को अपना कैप्टन वाले बयान पर सिद्धू बुरी तरह से घिर हुए हैं. इस वजह से उनके ही साथी मंत्री उनके इस्तीफे की मांग कर रहें हैं. मंत्री राजेंदर बाजवा ने कहा कि अगर कैप्टन को सिद्धू नेता नहीं मानते तो मंत्री पद से इस्तीफा दें. कैबिनेट की बैठक होने वाली है जिससे पहले रणनीति बनाने में कैप्टन जुट गए हैं. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू को कैबिनेट में रखना है या नहीं, मुख्यमंत्री रविवार को इस पर फैसला कर सकते हैं.

Share Now

\