नई दिल्ली: पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का विवादों से रिश्ता और गहरा हो जा रहा है. अपने हर बयान से विवाद में आने वाले सिद्धू इस बार अपनी पत्नी नवजोत कौर (Navjot kaur) के एक वीडियो से विवादों में घिर गए हैं. वीडियो में सिद्धू की पत्नी ने कहा कि सिद्धू मुख्यमंत्री अमरिंदर (Amrinder Singh) के नहीं, राहुल के सिपाही हैं. अपने पति सिद्धू के सुर में सुर मिलाते हुए नवजोत कौर सिद्धू ने यह भी कहा कि उनके पति कांग्रेस (Congress) की नई पीढ़ी के नेताओं से वास्ता रखते हैं, जो सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी का कहा मानते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम अमरिंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष से सिद्धू और उनकी पत्नी की इस 'अनुशासनहीनता' की शिकायत कर सकते हैं. वहीं खबरों की माने तो पंजाब में कैबिनेट में जल्द ही फेरबदल होने वाला है. इसे लेकर सीएम अमरिंदर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से चर्चा करने वाले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 दिसंबर को चंडीगढ़ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आने वाले हैं. इस दौरान संभव है सिद्धू का मसला उनके समक्ष उठे. यह भी पढ़ें- एक बार फिर विवादों से घिरे सिद्धू, राहुल गांधी को बताया कप्तान तो पंजाब के तीन मंत्रियों ने मांगा इस्तीफा
बता दें कि अपने राहुल गांधी को अपना कैप्टन वाले बयान पर सिद्धू बुरी तरह से घिर गए हैं. इस वजह से उनके ही साथी मंत्री उनके इस्तीफे की मांग कर रहें हैं. मंत्री राजेंदर बाजवा ने कहा कि अगर कैप्टन को सिद्धू नेता नहीं मानते तो मंत्री पद से इस्तीफा दें. कैबिनेट की बैठक होने वाली है जिससे पहले रणनीति बनाने में कैप्टन जुट गए हैं. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू को कैबिनेट में रखना है या नहीं, मुख्यमंत्री रविवार को इस पर फैसला कर सकते हैं.