राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: मंत्री का विवादित बयान, कहा- सभी हिंदू बीजेपी को करें वोट

राजस्थान के बांसवाड़ा से भाजपा विधायक और सरकार में पंचायती राज राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा "राजस्थान में जितने भी हिंदू हैं उन सभी हिंदुओं को एकजुट बीजेपी को वोट देना है. अगर कांग्रेस के साथ जुड़ कर सारे मुस्लिम मतदान कर सकते हैं तो सारे हिंदू बीजेपी के साथ जा सकते हैं

पंचायती राज राज्य मंत्री धन सिंह रावत (Photo Credit-ANI)

जयपुर: राजस्थान में जल्द ही विधानसभा चुनाव शुरू वाले हैं. ऐसे में पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. इसी बीच यहां के एक बीजेपी नेता ने धर्म के नाम पर राजनीति कर विवादित बयान दिया है. राजस्थान के बांसवाड़ा से भाजपा विधायक और सरकार में पंचायती राज राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने हिन्दू-मुस्लिम मुद्दे को चुनाव के लिए उठाकर धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण करने की कोशिश की है. अपने भाषण में धन सिंह ने सीधे-सीधे यह कहा कि सभी हिंदुओं को बीजेपी को देना है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धन सिंह ने कहा "राजस्थान में जितने भी हिंदू हैं उन सभी हिंदुओं को एकजुट बीजेपी को वोट देना है. अगर कांग्रेस के साथ जुड़ कर सारे मुस्लिम मतदान कर सकते हैं तो सारे हिंदू बीजेपी के साथ जा सकते हैं और प्रचंड बहुमत से बीजेपी को जिता सकते हैं. यह भी पढ़ें-जापान: भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी ने गिनाईं उपलब्धियां, कहा- देश में जमीन से अंतरिक्ष तक हो रहे कई बदलाव

गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा. वर्तमान में यहां बीजेपी की सरकार है. राज्य में अभी 163 सीटों पर बीजेपी काबिज है तो वहीं 21 पर कांग्रेस का कब्जा है, 21 सीटों पर बीएसपी कायम है अन्य के खाते में 13 सीटें हैं. विधानसभा चुनाव के तारीख का ऐलान होने के बाद से ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है.

Share Now

\