टोक्यो: प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की अपनी जापान यात्रा पर हैं. यहां सोमवार सुबह पीएम ने जापान के भारतीय समुदाय को संबोधित किया है. अपने संबोधन में पीएम ने भारतीय समुदाय को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान पीएम ने कहा कि इस समय भारत बदलाव के गौर से गुजर रहा है. भारत में जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक बड़े बदलाव हो रहा है. उन्होंने कहा पिछले कुछ समय में भारत के प्रति लोगों की उत्सुकता बढ़ी है. प्रधानमंत्री मोदी भारत-जापान के बीच 13वें वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने टोक्यो पहुंचे है. आड सम्मेलन का दूसरा और आखिरी दिन है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने एक साथ अंतरिक्ष में 100 से अधिक उपग्रहों को लॉन्च करके रिकॉर्ड बनाया. हमने चंद्रयान और मंगलयान को बहुत कम खर्च पर अंतरिक्ष में भेजा. भारत '22' तक गगनयान को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है. यह सभी तरीकों से स्वदेशी होगा और इसमें यात्रा करने वाला एक भारतीय भी होगा. पीएम ने कहा "अब दुनिया को देखने को भारत के चश्मे से देखने की जरुरत है."
India is going through a massive transformative phase today. The world is appreciating India for its efforts towards services towards humanity. The policies being made in India, the work being done towards public welfare, for these the nation is being felicitated today: PM Modi pic.twitter.com/DJx1umWYYN
— ANI (@ANI) October 29, 2018
दीपावली के दीपक की तरह करें प्रकाश
Jis tarah Diwali mein deepak jahan rehta hai ujala failata hai usi tarah aap bhi Japan aur dunia ke har kone mein apna aur desh ka naam roshan karein, yahi meri aap sabke liye bahut bahut shubhkaamna hai: PM Modi at Indian Community Event in Tokyo, Japan. pic.twitter.com/QRCW4DUTGI
— ANI (@ANI) October 29, 2018
प्रधानमंत्री ने जापान के प्रवासी भारतीयों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा आप सभी दीपावली के दीपक की तरह आप पूरी दुनिया को अपने प्रकाश से प्रकाशित कर देश का नाम ऊंचा करें. यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी को चुनौती देने के लिए सॉफ्ट हिंदुत्व की रह पर राहुल गांधी, उज्जैन में महाकाल के मंदिर में करेंगे पूजा
भारत में कोल्ड ड्रिंक से सस्ता है 1 GB डेटा
Today India is making tremendous progress in field of digital infrastructure. Broadband connectivity is reaching villages, over 100 Cr mobile phones are active in India,1 GB is cheaper than a small bottle of cold drink. This data is becoming the tool for service delivery: PM Modi pic.twitter.com/ilcbbgcZh1
— ANI (@ANI) October 29, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा 'भारत में 100 करोड़ मोबाइल फोन धारक हैं. ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी गांवों तक पहुंच रही है. पीएम ने कहा कि इस समय हमारे देश में 1 GB इंटरनेट कोल्ड ड्रिंक की छोटी बॉटल से भी सस्ता है.
डिजिटल इंडिया हो रहा है सफल
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की ओर से चलाई जा रही डिजिटल इंडिया की भी उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा, '''भारत आज व्यापक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. जनधन, आधार आदि से जो पारदर्शिता भारत में आई है, उससे अब दुनिया के दूसरे विकासशील देश भी प्रेरित हो रहे हैं. भारत में बनाए गए इस सिस्टम की स्टडी की जा रही है. इसके अलावा डिजिटल ट्रांजेक्शन की हमारी आधुनिक व्यवस्था, जैसे भीम एप और रूपये कार्ड इनको लेकर भी दुनिया के अनेक देशों में उत्सुकता है.'
मेक इन इंडिया बन रहा है वैश्विक ब्रांड
Make in India emerged as global brand today.We're manufacturing quality products not only for India but for world.India is becoming a global hub, especially in field of electronics&automobile manufacturing.We're rapidly moving towards being no.1 in mobile phones manufacturing: PM pic.twitter.com/sGXXC6ocGU
— ANI (@ANI) October 29, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया वैश्विक ब्रांड के रूप में उभर रहा है. हम न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए गुणवत्ता वाले उत्पादों का निर्माण कर रहे हैं. भारत विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल विनिर्माण के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बन रहा है. हम तेजी से मोबाइल फोन में नंबर 1 बनने की ओर बढ़ रहे हैं.
पटेल की प्रतिभा जैसे ऊंची होगी उनकी प्रतिमा
We celebrate Sardar Patel's birth anniversary every yr but this time we'll grab attention of entire world. In Gujarat, his birth place, Sardar sahab's statue-the tallest in the world-is being built. Sardar sahab ki pratibha jitni oonchi thi, pratima bhi utni hi oonchi banegi: PM pic.twitter.com/IUMGFftcv9
— ANI (@ANI) October 29, 2018
पीएम ने कहा हम हर साल सरदार पटेल की जयंती मनाते हैं लेकिन इस बार हम पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करेंगे. गुजरात में, उनके जन्म स्थान पर सरदार साहब की मूर्ति निर्माण की जा रही है. ये दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. सरदार साहब की प्रतिभा जितनी ऊंची थी, प्रतिमा भी उतनी ही ऊंची होगी.