रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- आगामी दिनों में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से होगी एक लाख करोड़ रुपये की आय
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Photo Credits- PTI)

नई दिल्ली: देश के रेलवे मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बीते शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गुजरात (Gujarat) के केवडिया (Kevadia) में नवनिर्मित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) से आने वाले समय में एक लाख करोड़ रुपये का 'आर्थिक परिवेश' तैयार होगा. इस दौरान गोयल ने केवडिया में बन रहे रेलवे स्टेशन और वडोदरा से जोड़ने के लिए बिछाई जा रही रेल लाइन का भी मुआयना किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दोनों स्थानों से हाईस्पीड शटल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि, ' कुछ स्थानों पर रेलवे लाइन बिछाने का काम पहले ही शुरू हो चूका है, वहीं कुछ अन्य हिस्सों में रेलवे लाइन बिछाने का कार्य मार्च में शुरू होगा. पीयूष गोयल ने कहा इन रेलवे लाइनों को एक बार मुख्य लाइन से जुड़ने के बाद पूरे देश से पर्यटक बड़ी संख्या में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए आएंगे.

यह भी पढ़ें- गुजरात: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास बनी 30 फीट लंबी डायनासोर की मूर्ति ढही, देखें वीडियो

बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा प्रथम गृह मंत्री वल्लभ भाई पटेल (Vallabhbhai Patel) को समर्पित एक स्मारक है. इस स्मारक को गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 31 अक्टूबर 2013 में सरदार पटेल के जन्मदिवस के मौके पर शिलान्यास किया था.

यह स्मारक सरदार सरोवर बांध से 3.2 किमी की दूरी पर साधू बेट नामक स्थान पर स्थित है. बता दें कि साधू बेट गुजरात के भरुच के निकट नर्मदा जिले में स्थित है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति होने का गौरव प्राप्त है. इस मूर्ति की लम्बाई 182 मीटर (597 फीट) है.