नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने मंगलवार यानि आज बताया कि, 'महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर आज हमने 145 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है. ये ट्रेनें सुबह से ही तैयार हैं. 50 ट्रेनों को दोपहर 3 बजे तक रवाना होना था लेकिन यात्रियों की कमी के कारण केवल 13 ट्रेन ही रवाना हुई हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि, 'मैं महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि यह सुनिश्चित करने में पूरी तरह से सहयोग करें कि प्रवासी अपने घरों तक पहुंचे. यात्रियों को समय पर स्टेशनों तक पहुंचाया जाए और आगे देरी न की जाए. यह पूरे नेटवर्क और योजना को प्रभावित करेगा.
बता दें कि महाराष्ट्र की सरकार (Maharashtra Govt) और केंद्र के बीच इस वक्त ठनी हुई है. आरोप पर प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर पहुंच रहा है. दरअसल राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने हाल ही में कहा है कि उनके पास लिस्ट तैयार है लेकिन प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र सरकार श्रमिक ट्रेनें (Shramik Special Train) नहीं चला रही हैं.
मैं महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि यह सुनिश्चित करने में पूरी तरह से सहयोग करें कि प्रवासी अपने घरों तक पहुंचने। यात्रियों को समय पर स्टेशनों तक पहुंचाया जाए और आगे देरी न की जाए। यह पूरे नेटवर्क और योजना को प्रभावित करेगा :रेल मंत्री पीयूष गोयल https://t.co/2SdMrXBGef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020
यह भी पढ़ें- रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि झारखंड सरकार से ट्रेन चलाने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला: रघुवर दास
ठाकरे के इस बयान के बाद रेल मंत्री पियूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने ताबड़तोड़ तीन ट्वीट करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे से कहा कि वो मजदूरों की लिस्ट तैयार रखें. उनके राज्य के लिए जितनी ट्रेंनें कहेंगे उतनी देंगे. रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि उद्धव जी, आशा है आप स्वस्थ है, आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभेच्छा. कल हम महाराष्ट्र से 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेन देने के लिए तैयार हैं. आपने बताया की आपके पास श्रमिकों की लिस्ट तैयार है.
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए जा रहे हैं. मजदूरों को लेकर कांग्रेस भी केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रही है. मौजूदा समय में महाराष्ट्र के ऐसा राज्य है जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 52 हजार के पार हो गया है. वहीं राज्य की सरकार जनता से अपील कर रही है कोरोना से लड़ें डरे नहीं.