केंद्र सरकार पर राहुल महाजन ने साधा निशाना- मंदी, महंगाई, बेरोजगारी और जीडीपी को लेकर कही ये बात
बीजेपी के दिवंगत कद्दावर नेता प्रमोद महाजन के बेटे और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट रह चुके राहुल महाजन ने मोदी सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- अर्थव्यवस्था, नौकरियाँ, महंगाई, GDP सभी का जवाब ‘राष्ट्रवाद’ नहीं हो सकता. आलोचना और समीक्षा लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है.
देश की लगातार गिरती अर्थव्यवस्था (Economy), मंदी (Recession), बेरोजगारी (Unemployment) और महंगाई (Inflation) जैसे मुद्दों पर विपक्ष के साथ-साथ अब केंद्र सरकार (Union Government) को अपनों ने भी घेरना शुरू कर दिया है. इन मुद्दों को लेकर अब बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन (Pramod Mahajan) के बेटे राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी के दिवंगत कद्दावर नेता प्रमोद महाजन के बेटे और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट रह चुके राहुल महाजन ने मोदी सरकार (Modi Government) पर ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- अर्थव्यवस्था, नौकरियां, महंगाई, GDP सभी का जवाब ‘राष्ट्रवाद’ नहीं हो सकता. आलोचना और समीक्षा लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है, आज राहुल बजाज की आवाज आप दबा लेंगे, कल बेरोजगार युवाओं के शोर को नहीं रोक पाएंगे. जनहित से जुड़े मुद्दों पर काम हो और आलोचनाओं का स्वागत करना सीखे सरकार.
देखें ट्वीट-
इन मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधने वाले राहुल महाजन ने अपने ट्वीट में उद्योगपति राहुल बजाज का जिक्र भी किया है. बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उद्योगपति राहुल बजाज ने कहा था कि देश में इस समय खौफ का माहौल है और लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं. यह भी पढ़ें: जीडीपी में गिरावट पर बोले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे- GDP का कोई महत्व नहीं, भविष्य में इसका बहुत ज्यादा उपयोग नहीं होगा
गौरतलब है कि राहुल बजाज के नाम का उल्लेख करते हुए राहुल महाजन ने कहा है कि आलोचना और समीक्षा लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी है. आज आप भले ही राहुल बजाज की आवाज को दबा लेंगे, लेकिन कल बेरोजगार युवाओं के शोर को नहीं रोक पाएंगे.