
Rahul Gandhi Wrote a Letter to JP Nadda and CM Atishi: दिल्ली AIIMS की सुविधाओं को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखकर वहां आने वाले मरीजों और उनके परिवारों के लिए बेहतर इंतजाम करने की अपील की है. राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि वह हाल ही में AIIMS के आसपास का दौरा करके आए.
उन्होंने वहां देखा कि ठंड के इस मौसम में दूर-दराज़ से आए मरीज और उनके परिवार मेट्रो स्टेशन के नीचे या खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. न वहां पीने का पानी है, न शौचालय की व्यवस्था. ऊपर से गंदगी और कचरे के ढेर ने हालात और बदतर कर दिए हैं.
ये भी पढें: Rahul Gandhi Delhi Padayatra Postponed: राहुल गांधी आज नहीं जाएंगे दिल्ली, पदयात्रा टली, जानें वजह
राहुल गांधी ने नड्डा और आतिशी को लिखी चिट्ठी
देशभर से दिल्ली AIIMS आने वाले मरीजों और उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है।
पिछले दिनों मैंने देखा कि ठिठुरती ठंड में ये मेट्रो स्टेशन के नीचे सोने को मजबूर हैं, जहां न तो पीने के पानी की… pic.twitter.com/WVldBRCwan
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 20, 2025
राहुल गांधी ने AIIMS के आसपास का दौरा किया
AIIMS के बाहर नरक!
देशभर से आए ग़रीब मरीज और उनके परिवार AIIMS के बाहर ठंड, गंदगी और भूख के बीच सोने को मजबूर हैं।
उनके पास न छत है, न खाना, न शौचालय और न पीने का पानी।
बड़े-बड़े दावे करने वाली केंद्र और दिल्ली सरकार ने इस मानवीय संकट पर आंखें क्यों मूंद ली हैं? pic.twitter.com/wwnm8Fc3i8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2025
''पूरे देश के हेल्थकेयर सिस्टम में खामी''
उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर लोग दिल्ली AIIMS का रुख कर रहे हैं, यह दिखाता है कि उनके अपने इलाकों में सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है. यह समस्या सिर्फ दिल्ली की नहीं, बल्कि पूरे देश के हेल्थकेयर सिस्टम की एक बड़ी खामी को उजागर करती है. राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस मानवीय संकट को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कदम उठाएंगे.
''हेल्थकेयर सिस्टम को मजबूत बनाने की जरूरत''
उन्होंने केंद्र सरकार से भी आग्रह किया कि आगामी बजट में पब्लिक हेल्थकेयर सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और इसके लिए जरूरी फंड्स की व्यवस्था की जाए. राहुल गांधी का यह पत्र ऐसे समय आया है जब दिल्ली AIIMS देशभर से आने वाले मरीजों के लिए उम्मीद का बड़ा केंद्र है. लेकिन यहां के बुनियादी ढांचे और मरीजों के लिए सुविधाओं की कमी अक्सर चर्चा में रहती है.
अब देखना होगा कि उनकी इस अपील पर सरकार क्या कदम उठाती है. क्या वाकई AIIMS के आसपास की व्यवस्था बेहतर होगी, या यह समस्या जस की तस बनी रहेगी?