उद्धव ठाकरे को राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई, सियासी गलियारे में चर्चा तेज
उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी

मुंबई. उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बधाई दी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन की बधाई. मैं आपके अच्छे स्वास्थ लिए मैं ईश्वर कामना करता हूं. उद्धव ठाकरे आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. वैसे तो जन्मदिन पर बधाई सभी नेता एक दूसरे को देते हैं. लेकिन राहुल गांधी के इस ट्वीट से अब सियासी गलियारें में सुगबुगाहट तेज हो गई है.

पूरा देश जानता है कि शिवसेना और बीजेपी के कई मुद्दों को लेकर रार चल रहा है. एक तरफ शिवसेना लगातार बीजेपी पर हमला करती आ रही है. वहीं दूजी तरफ बीजेपी शिवसेना के हमलों पर अपनी चुप्पी साधे हुए है. लेकिन माना जा रहा है कि अब दोनों में खटास इतना बढ़ गया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ सकते हैं. वहीं कुछ दिनों पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई के दौरे पर आए थे तब उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अलग से तैयारी करने को कहा था.

'चलो अयोध्या, चलो वाराणसी'

बता दें कि शिवसेना ने 'चलो अयोध्या, चलो वाराणसी' मुहिम की शुरुआत की. इससे एक दिन पहले पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने उत्तरप्रदेश का दौरा करने की ओर इशारा किया था. ठाकरे के करीबी मिलिंद नारवेकर द्वारा भगवान राम के हाथों में तीर-कमान लिए और गंगा घाट की तस्वीर वाले पोस्टरों को गुरुवार सुबह शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाया गया.

उन्होंने यह भी दावा किया कि ठाकरे के 'चलो अयोध्या, चलो वाराणसी' अभियान 'देश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण कदम' है. शिवसेना प्रमुख ने बुधवार को यह कहकर चौंका दिया था कि वह अयोध्या और वाराणसी का जल्द दौरा कर सकते हैं. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र है.