Today's News Headlines: आज बिहार दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, J&K में सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे अमित शाह; कर्नाटक में BJP शुरू करेगी 'जनआक्रोश यात्रा' (Watch Video)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज, 7 अप्रैल को बिहार दौरे पर रहेंगे. वे बेगूसराय में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की अगुवाई में निकाली जा रही 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल होंगे.
Aaj Ki Badi khabar: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज, 7 अप्रैल को बिहार दौरे पर रहेंगे. वे बेगूसराय में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की अगुवाई में निकाली जा रही 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल होंगे. राहुल गांधी ने रविवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि, "बिहार के नौजवानों, मैं आप सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर इस रैली में शामिल होऊंगा. यह रैली बिहार के युवाओं की तकलीफ और संघर्ष को दुनिया के सामने लाने के लिए है."
उन्होंने लोगों से सफेद टी-शर्ट पहनकर इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की और कहा, "सवाल पूछो, आवाज उठाओ और सरकार पर दबाव बनाओ. ताकि रोजगार के अधिकार के लिए लड़ाई को मजबूती मिले."
राहुल गांधी बिहार के लिए रवाना हुए
पार्टी विधायकों के साथ 'शाह' ने की बैठक
अमित शाह की J&K यात्रा
वहीं दूसरी ओर, गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर रविवार को श्रीनगर पहुंचे. सोमवार को वे सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. शाह के इस दौरे का मकसद विकास कार्यों और सीमा क्षेत्र की सुरक्षा का जायजा लेना है.
बताया जा रहा है कि वे कठुआ स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा का भी दौरा करेंगे.
कर्नाटक में BJP की 'जनआक्रोश यात्रा'
इधर, कर्नाटक बीजेपी आज, 7 अप्रैल से 16 दिन की 'जनआक्रोश यात्रा' शुरू करने जा रही है. इस यात्रा का उद्देश्य मंहगाई और सरकारी ठेकों में मुस्लिम आरक्षण (4%) के खिलाफ लोगों की आवाज को बुलंद करना है. नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने बताया कि यात्रा चार चरणों में राज्यभर में निकाली जाएगी.
पहला चरण मैसूरु, मांड्या, उडुपी और कोडगु जैसे जिलों में होगा, जबकि अंतिम चरण बेंगलुरु और आसपास के जिलों को कवर करेगा. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई और गलत नीतियों से परेशान है और बीजेपी इस यात्रा से उनकी आवाज बनेगी.