OBC सम्‍मेलन में राहुल गांधी बोले, पीएम मोदी लेते हैं दूसरों के काम का क्रेडिट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में ओबीसी सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने सोमवार को PM मोदी पर इशारों-इशारों में आरोप लगाया कि वह दूसरों के काम का क्रेडिट लेते हैं. इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार पर कुछ मुट्ठीभर अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाया.  कांग्रेस अध्यक्ष यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जिनके पास हुनर है, जो काम करते हैं, उन्हें सम्मान नहीं मिलता बल्कि फायदा किसी और को मिलता है. राहुल ने यह भी कहा कि मोदी सरकार सिर्फ 15 सबसे अमीर लोगों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं होगा.

राहुल गांधी ने कहा कि देश में हुनरमंद लोगों की कमी नहीं है लेकिन उन्हें बैंकों से मदद नहीं मिलती. राहुल ने कहा कि BJP के MP कहते हैं कि हम लोकसभा में बैठे हैं लेकिन यहां हमारी कोई बात नहीं सुनता. सिर्फ RSS की सुनते हैं. उन्‍होंने कहा कि हिंदुस्तान के PM कहते हैं कि यहां कौशल की कमी है. ये झूठ है. OBC वर्ग में स्किल की कोई कमी नहीं है. उनमें हुनर भरा हुआ है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने जैसे बड़े-बड़े वायदे किये. आठ साल में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी हिन्दुस्तान में है. आज PM जी रोज़गार, स्किल की बात नहीं करते. BJP कि रणनीति साफ है. पूरा का पूरा फायदा 15-20 लोगों को जायेगा. उसमें न ओबीसी, न किसान, न आदिवासी... किसी की नहीं चलेगी.

मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस के दौर पर हर कोई खुलकर अपनी बात रख देता था लेकिन आज लोग कुछ भी कहने से डरते हैं।