लद्दाख मुद्दे पर राहुल गांधी ने वीडियो के साथ ट्वीट कर केंद्र को घेरा, कहा- लद्दाखियों की चेतावनी को अनदेखा करना देश को महंगा पड़ेगा

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "देशभक्त लद्दाखी चीनी घुसपैठ के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं. वे एक चेतावनी दे रहे हैं. उनकी चेतावनी को अनदेखा करना भारत को महंगा पड़ेगा. भारत की खातिर, कृपया उनकी बात सुनें."

राहुल गांधी (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली: भारत-चीन टेंशन के बीच जहां एक तरफ शुक्रवार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लद्दाख का दौरा कर भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाया, पीएम ने चीन को सख्त संदेश देते हुए कहा कि अब विस्तारवाद का युग समाप्त हो गया है, यह विकास का युग है. वहीं, दूसरी तरफ चीन के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पीएम मोदी को घेरने में जुटे हैं. राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार से लद्दाख (Ladakh) में स्थानीय लोगों को सुनने का आग्रह किया, जो उनके अनुसार क्षेत्र में चीनी घुसपैठ को उजागर कर रहे हैं.

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कैसे की, इस पर एक वीडियो समाचार रिपोर्ट साझा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर भारत और चीन को विभाजित करने वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले स्थानीय लोगों की बात नहीं मानी तो भारत को परिणाम भुगतना पड़ेगा. यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा... 

यहां देखें राहुल गांधी द्वारा शेयर किया गया वीडियो-

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "देशभक्त लद्दाखी चीनी घुसपैठ के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं. वे एक चेतावनी दे रहे हैं. उनकी चेतावनी को अनदेखा करना भारत को महंगा पड़ेगा. भारत की खातिर, कृपया उनकी बात सुनें." राहुल गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें लद्दाख के स्थानीय निवासियों ने बताया कि कैसे चीनी लोगों ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने यह ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख जाने के एक दिन बाद किया.

इससे पहले राहुल गांधी ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ तनाव को लेकर शुक्रवार को दावा किया कि लद्दाखवासियों का कहना है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय जमीन ले ली है. उन्होंने लेह के एक निवासी का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "लद्दाखवासी कहते हैं कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसी ने हमारी जमीन नहीं ली है. निश्चित तौर पर कोई तो झूठ बोल रहा है."

Share Now

\