Rahul Gandhi Contest LS From Raebareli: कांग्रेस का ऐलान, राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव, अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को उतारा
Rahul Gandhi- Photo ANI

Rahul Gandhi Contest LS From Raebareli:  कांग्रेस पार्टी से बरेली और अमेठी लोकसभा सीट से कौन चुनाव लडेगा. कई दिनों से चले आ रहा सस्पेंस आज ख़त्म हो गया. कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को उम्मीवारों की एक सूची जारी कर ऐलान किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेगे. वहीं कांग्रेस ने अमेठी से बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ किशोरी लाल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. यह भी पढ़े: Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया गांधी, खरगे-राहुल समेत इन नेताओं को मिली जगह

कांग्रेस ने दोनों नामों के ऐलान के बाद सुबह-सुबह सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से और किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है.''

राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव:

दोनों सीटों पर पांचवे चरण में 20 मई को होगा मतदान:

दोनों इस सीट पर आज नामांकन का आज आखिरी दिन है. टिकट का ऐलान होने के बाद जहां रायबरेल से राहुल गांधी तो अमेठी से किशोरी लाल शर्मा नामांकन दाखिल करेंगे. इन दोनों सीटों पर 20 मई पांचवे चरण में चुनाव होगा. जिनके नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. बताना चाहेंगे कि रायबरेली सीट से अब तक राहुल गांधी की मां सोनिया  चुनाव लड़ती आ रही थी. लेकिन सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद यह सीट खाली होने के बाद कांग्रेस ने इस सीट से इस बार राहुल गांधी को चुनाव मैदान में उतारा है. हालांकि राहुल गांधी केरल से वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. वर्तमान वे वायनाड से सांसद हैं.

बता दें कि अमेठी और रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक दोनों सीट मानें जाते हैं. क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीट का प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि पिछले चुनाव में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी  के खिलाफ राहुल गांधी को इस सीट से हार का मुंह देखना पड़ा.