विधानसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी हरियाणा में 1, महाराष्ट्र में 2 सभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारत के राजनीति परिदृश्य से लगातार अनुपस्थित रहने पर उठ रहे सवालों के बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए पार्टी का प्रचार करने का फैसला किया है, लेकिन वह इसमें संक्षिप्त भूमिका निभाएंगे, राहुल महाराष्ट्र में सिर्फ दो जनसभाएं (13 और 15 अक्टूबर) और हरियाणा में सिर्फ एक जनसभा (14 अक्टूबर) संबोधित करेंगे. यह कांग्रेस के पहले के बयानों के बिल्कुल विपरीत है कि इन राज्यों में चुनाव के दौरान पूरे दम से चुनाव प्रचार करेंगे.

राहुल गांधी के करीबी कुछ नेताओं ने कहा कि पार्टी में लगातार हो रहीं कुछ घटनाओं से वे नाखुश हैं। दो नेताओं ने तो सार्वजनिक रूप से इस बात का विरोध किया है कि पार्टी में राहुल के करीबी नेताओं को हाशिये पर कर दिया गया है. हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने पिछले महीने प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया. यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव 2019: आपस में लड़ रहे हैं कांग्रेस के सिपहसालार, हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी की राह कर रहे हैं आसान

वहीं दूसरी तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में ताबड़तोड़ प्रचार अभियान चलाने की योजना बना रही है, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में चार और महाराष्ट्र में नौ जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी चुनाव अभियान में शामिल होंगे.