राहुल गांधी का गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना, कहा- सब को मालूम है 'सीमा' की हकीकत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीमा सुरक्षा को लेकर निशाना साधा. सीमा सुरक्षा को लेकर दिये गए अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर राहुल गांधी ने लिखा है कि सबको मालूम है सीमा की हकीकत, लेकिन दिल बहलाने को 'शाह-यद' ये ख्याल अच्छा है. राहुल गांधी की ये टिप्पणी अमित शाह के उस बयान पर की जो उन्होंने रविवार को वर्चुअल रैली के दौरान दिया था. अमित शाह ने कहा था कि अमेरिका और इजरायल के बाद अगर कोई देश अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम है तो वो भारत है और यह पूरी दुनिया मान रही है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के लिए पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुआ कहा, भारत अपनी सीमा की रक्षा करने में सक्षम है. इस बात को पूरी दुनिया मानती है. यदि कोई अन्य देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, तो संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल के बाद, यह भारत है. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने फिर केंद्र सरकार पर किया हमला, चार देशों से की तुलना में भारत के लॉकडाउन को बताया विफल. 

यहां देखें राहुल गांधी का ट्वीट- 

इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा आजादी के बाद जब कांग्रेस पार्टी की नेता श्रीमती इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास किया. अमित शाह ने इस रैली में कहा, NDA के शासन में राज्य 'जंगल राज' से निकलकर 'जनता राज' में पहुंच गया है.

गृह मंत्री ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य विधानसभा चुनाव में गठबंधन को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा. रैली की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने साफ किया कि इस रैली का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनसंवाद में, जनसंपर्क में विश्वास रखती है.