Rahul Gandhi Summoned by Pune Court: सावरकर मानहानि केस में राहुल गांधी को समन, पुणे कोर्ट ने 23 अक्टूबर को पेश होने का दिया आदेश

पुणे की एक अदालत ने शुक्रवार को राहुल गांधी को एक आपराधिक मानहानि मामले में समन जारी किया है. यह मामला स्वर्गीय विनायक दामोदर सावरकर के परपोते, सत्या की सावरकर द्वारा दायर किया गया है.

Credit -ANI

Rahul Gandhi Summoned by Pune Court: पुणे की एक अदालत ने शुक्रवार को राहुल गांधी को एक आपराधिक मानहानि मामले में समन जारी किया है. यह मामला स्वर्गीय विनायक दामोदर सावरकर के परपोते, सत्या की सावरकर द्वारा दायर किया गया है. सत्या की सावरकर का आरोप है कि राहुल गांधी ने पिछले साल 5 मार्च 2023 को लंदन में अपने दौरे के दौरान सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अदालत ने राहुल गांधी को 23 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया है. सत्या की सावरकर की शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी, अपने निजी कारणों से, वर्षों से विभिन्न मौकों पर सावरकर को बार-बार बदनाम और अपमानित कर रहे हैं.

''5 मार्च 2023 को भी राहुल गांधी ने यूके में ओवरसीज कांग्रेस की एक सभा को संबोधित करते हुए जानबूझकर सावरकर के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए. जबकि, वह जानते हुए कि ये तथ्यात्मक रूप से गलत हैं, जिससे सावरकर की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा.''

ये भी पढें: Amethi Shooting Case: अमेठी गोलीकांड पीड़ितों के शव रायबरेली स्थित पैतृक गांव पहुंचे, पिता ने राहुल गांधी से फोन पर बात की

सावरकर मानहानि केस में राहुल गांधी को समन

यह मामला राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा का विषय बन गया है. राहुल गांधी पहले से ही कई मामलों में विवादों में रहे हैं, और इस नए मामले ने उनकी राजनीतिक चुनौतियों को और बढ़ा दिया है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि राहुल गांधी अदालत द्वारा भेजे गए समन पर क्या जवाब देते हैं.

Share Now

\