गुजरात के राजकोट गेमिंग जोन में हुई दुखद घटना के पीड़ितों से जूम कॉल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. राहुल गांधी ने कहा कि हम सरकार पर दबाव डालेंगे ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो और पीड़ितों को उचित मुआवज़ा मिल सके. इस बातचीत में गुजरात कांग्रेस के नेता भी शामिल थे.
राजकोट गेमिंग जोन हादसे में SIT की रिपोर्ट
राजकोट गेमिंग जोन में हुई आग की घटना की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने शुक्रवार को गुजरात सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. गुजरात सरकार द्वारा 25 मई को राजकोट गेमिंग जोन में हुई आग की घटना की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने शुक्रवार को गांधीनगर में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को रिपोर्ट सौंपी. जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 'मौत की दुकान' कानून का उल्लंघन करके नगरपालिका अधिकारियों के सहयोग से खोली गई थी. इस हादसे में 27 लोगों की जान गई थी.
आज जननायक श्री @RahulGandhi ने गुजरात के राजकोट गेमिंग जोन में हुए भीषण हादसे के पीड़ितों से Zoom Call पर बात की।
राहुल गांधी जी ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है।
हम सरकार पर निष्पक्ष जांच और उचित मुआवजे के लिए दबाव बनाएंगे।
इस बातचीत में गुजरात कांग्रेस के नेता… pic.twitter.com/NzHZYbhGBW
— Congress (@INCIndia) June 22, 2024
रिपोर्ट में क्या है?
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने प्रारंभिक रिपोर्ट में कई खामियां दिखाई हैं. नगरपालिका अधिकारियों की लापरवाही का ज़िक्र किया गया है. इसमें आग सुरक्षा विभाग के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का भी ज़िक्र है. गेमिंग जोन के संचालक कानून का उल्लंघन करके गेमिंग जोन चला रहे थे. उच्च पदस्थ अधिकारियों की भूमिका को भी संदिग्ध बताया गया है.