राफेल सौदा: राहुल गांधी का जवाबी हमला, कहा- JPC से मोदी सरकार का झूठ होगा बेनकाब
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के हमले पर जवाबी हमला बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार राफेल सौदे को लेकर झूठ बोल रही है और उन्होंने उस बयान पर सवाल उठाए, जिसमें कहा गया था कि संसद की एक समिति ने राफेल सौदे के मूल्य निर्धारण का परीक्षण किया था.
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी (BJP) के हमले पर जवाबी हमला बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार राफेल सौदे (Rafale Deal) को लेकर झूठ बोल रही है और उन्होंने उस बयान पर सवाल उठाए, जिसमें कहा गया था कि संसद की एक समिति ने राफेल सौदे के मूल्य निर्धारण का परीक्षण किया था. राहुल ने कहा कि इस तरह की कोई बैठक नहीं हुई थी.
बीजेपी नेताओं की तरफ से राहुल से मांफी की मांग किए जाने के बाद गांधी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर आक्रामक हमला बोला और इस मामले की जेपीसी जांच की मांग दोहराई. उन्होंने कहा कि जेपीसी से सरकार का झूठ बेनकाब हो जाएगा.
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में कहा गया है कि एक संसदीय समिति ने लड़ाकू विमान के मूल्य निर्धारण की जांच की थी. राहुल ने कहा कि इस तरह की कोई बैठक हुई ही नहीं.
राहुल ने कहा, "आज सर्वोच्च न्यायालय ने एक फैसला दिया और मैं उसकी तीन पंक्तियां पढ़ना चाहता हूं. 'मूल्य के विवरण नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) को दिए गए और सीएजी की रिपोर्ट का लोक लेखा समिति (पीएसी) ने परीक्षण किया'. यह फैसले का आधार है."
पीएसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे, और उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई रिपोर्ट समिति के सामने नहीं आई और सीएजी को भी इसके बारे में पता नहीं है.