फिर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- PM ने हिंदुस्तान को दो हिस्सों में बांटा, अमीरों की जेब में डाले साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए

तीन बड़े राज्यों की सत्ता बीजेपी से छीनने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का हौसला बुलंदी पर है. विधानसभा चुनावों में जीत के बाद से राहुल काफी आक्रामक नजर आ रहे है और बीजेपी पर पूरे जोर-शोर से निशाना साध रहे है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: तीन बड़े राज्यों की सत्ता बीजेपी से छीनने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हौसले बुलंद है. विधानसभा चुनावों में जीत के बाद से राहुल काफी आक्रामक नजर आ रहे है और बीजेपी पर पूरे जोर-शोर से निशाना साध रहे है. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए 15-20 अमीर लोगों की जेब में डाले है.

मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि मोदी जी के लिए हिंदुस्तान के दो हिस्से है. पहले हिस्से में 15 -20 अमीर है जबकि दूसरे हिस्से में पूरे देश के गरीब लोग और किसान आते है. मोदी जी ने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए 15-20 लोगों के जेब में डाला है.

किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा पीएम बताएं कि उन्होंने किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं किया? और कब तक करने जा रहे हैं? मोदी जी के पास च्वाइस थी कि वह कर्जा माफ करें या चोरी करें. उन्होंने राफेल और नोटबंदी के माध्यम से पैसे चुराए और किसानों का कर्जा माफ नहीं किया.'

राफेल मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अभी तो पीएम मोदी सरकार के टाइपो एरर निकलने शुरू हुए हैं. उन्होंने कहा, 'उद्योगपतियों को राफेल मामले में चोरी करके पैसा दिया गया है. उसकी जांच होगी. मोदी जी राफेल मुद्दे का भाग रहे हैं. हमनें वादा किया किया था दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेंगे. दो राज्यों में छह घंटे भी नहीं लगे और तीसरे राज्यों में भी जल्द कर्ज माफ होगा.

Share Now

\