कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना के जवान और कुत्तों को योग करते हुए ट्वीट किया, इसका कैप्शन न्यू इंडिया दिया है

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, इस मौके पर देश से लेकर विदेश तक योग दिवस की धूम रही. प्रधानमंत्री ने रांची में 25 हजार लोगों के साथ योगाभ्यास किया. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक तस्वीर योग दिवस को लेकर ट्वीट की है. राहुल ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है 'न्यू इंडिया'.

राहुल गांधी ट्वीट (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली. आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, इस मौके पर देश से लेकर विदेश तक योग दिवस की धूम रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने झारखंड के रांची में 25 हजार लोगों के साथ योगाभ्यास किया तो हीं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला संसद में भी महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने योग मुद्राएं करते नजर आए. देश दुनिया में हर तरफ योग दिवस को लेकर उत्साह है लेकिन इस सब के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने योग दिवस पर एक ट्वीट किया है. जिसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस ट्वीट को लेकर लोग अपने हिसाब से तर्क देते हुए ट्वीट कर रहे है, जबकि उन्होंने ट्वीट में सिर्फ न्यू इंडिया लिखा है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने एक तस्वीर योग दिवस को लेकर ट्वीट की है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आर्मी डॉग यूनिट की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में जवानों के साथ कुत्ते भी योग करते हुए दिख रहे हैं. राहुल ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है 'न्यू इंडिया'. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना भी हो रही है. यह भी पढ़े-International Yoga Day 2019 : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने की आत्मकथा की घोषणा की

इसी कड़ी में बीजेपी (BJP) के महासचिव राम माधव (Ram Madhav) ने शुक्रवार को कहा कि संसद में ‘‘बच्चे’’ भी हैं और योग उनकी ‘‘बचकानी मनोवृत्ति’’ से निपटने में सहायता कर सकता है। उनका इशारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के गुरूवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के समय मोबाइल फोन देखने संबंधी आलोचनाओं के घेरे में आने की ओर था.

राम माधव (Ram Madhav) ने कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) को निशाना बनाने वाली यह टिप्पणी यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से आयोजित एक समारोह का उद्घाटन करते हुए की है.

Share Now

\