राहुल गांधी ने अर्थव्यस्था को लेकर फिर साधा केंद्र पर निशाना, कहा- आर्थिक सुनामी के लिए चेताया था तो BJP और मीडिया ने उड़ाया मेरा मजाक

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''लघु और मध्यम उद्यम नष्ट हो गए. बड़ी कंपनियां गंभीर तनाव में हैं. बैंक संकट में हैं. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ लोन मोरैटोरियम के कारण बैंकों के नॉन परफॉर्मिंग असेट (NPA) में गिरावट को लेकर एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर कर अपनी बात रखी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: Twitter@RahulGandhi)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना काल में देश की अर्थव्यस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''लघु और मध्यम उद्यम नष्ट हो गए. बड़ी कंपनियां गंभीर तनाव में हैं. बैंक संकट में हैं. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, मैंने महीनों पहले कहा था कि एक आर्थिक सुनामी (Economic Tsunami) आ रही है और देश की इस सच्चाई के बारे में चेताने पर BJP और मीडिया ने मेरा मजाक उड़ाया था.''

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ लोन मोरैटोरियम के कारण बैंकों के नॉन परफॉर्मिंग असेट (NPA) में गिरावट को लेकर एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर कर अपनी बात रखी है. इससे पहले मंगलवार को  राहुल गांधी ने दावा किया था कि सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन लाखों परिवारों को बर्बाद करने वाला है. यह भी पढ़ें: भविष्य में हावर्ड में अध्ययन मोदी की विफल नीतियों पर होंगे : राहुल गांधी.

यहां देखें राहुल गांधी का ट्वीट-

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए  कहा कि देश में 'आर्थिक कुप्रबंधन' चल रहा है. राहुल गांधी ने देश की आर्थिक विकास दर में गिरावट के पूर्वानुमान से जुड़ी कुछ रिपोर्ट को शेयर कर लिखा, 'भारत का आर्थिक कुप्रबंधन एक त्रासदी है जो लाखों परिवारों को बर्बाद करने वाला है. इसे अब मौन रहकर स्वीकार नहीं किया जाएगा.'

बता दें राहुल गांधी कोरोना, चीन और अर्थव्यस्था को लेकर लंबे समय से लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं. संकट के इस दौर में बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. राहुल गांधी सहित प्रियंका गांधी और कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

Share Now

\