Rahul Gandhi Visit Dharavi: मुंबई के धारावी पहुंचे राहुल गांधी, चमड़ा उद्योग से जुड़े श्रमिकों से की मुलाकात; VIDEO
Credit-(Twitter-X,PTI )

Rahul Gandhi Visit Dharavi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मुंबई के धारावी स्थित लेदर हब का दौरा किया और वहां काम करने वाले मजदूरों व कारीगरों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उद्योग से जुड़े लोगों की समस्याओं को समझने की कोशिश की. उन्होंने मजदूरों की परेशानियों को समझते हुए कहा कि धारावी के श्रमिकों और छोटे उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं और सरकारी सहयोग मिलना चाहिए, ताकि यह उद्योग आगे बढ़ सके.

राहुल गांधी ने इस दौरान सुधीर राजभर द्वारा स्थापित 'चमार स्टूडियो' का भी दौरा किया. यह स्टूडियो धारावी में चमड़े से जुड़े उत्पादों का निर्माण करता है और पारंपरिक शिल्प को आधुनिक रूप देने की दिशा में काम कर रहा है.

ये भी पढें:  राहुल गांधी ने धारावी में चमड़ा उद्योग से जुड़े श्रमिकों से मुलाकात की

मुंबई के धारावी पहुंचे राहुल गांधी

रात मुंबई में, अगले दिन अहमदाबाद रवाना

राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली से मुंबई पहुंचे थे और रात में मुंबई में ही रुकेंगे. शुक्रवार सुबह वे अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. हालांकि, मुंबई में कांग्रेस नेताओं के साथ उनकी कोई आधिकारिक बैठक निर्धारित नहीं है. राहुल गांधी की यह यात्रा धारावी के लेदर उद्योग के श्रमिकों और उद्यमियों की समस्याओं को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

अब देखना होगा कि कांग्रेस इस उद्योग की बेहतरी के लिए क्या कदम उठाती है.