नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने गुरुवार को संसद की गरिमा बनाए रखने की अहमियत पर जोर देते हुए सभी सांसदों से कहा कि वे केवल तिरंगे का बैज ही पहनें, अन्य कोई बैज या लैपल पिन पहनने की अनुमति नहीं है. यह बयान उस समय आया जब कांग्रेस के सांसदों, जिनमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे, ने अपने कपड़ों पर 'मोदी अडानी एक हैं' और 'अडानी सेफ है' जैसे नारे वाले स्टिकर लगाए थे.
कांग्रेस सांसदों ने आज सत्र के दौरान अपनी काले रंग की जैकेट्स पर ये बैज लगाए थे, जबकि राहुल गांधी ने अपनी सफेद टी-शर्ट पर इसे पहना था. इस पूरे मामले को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह संसद के सदस्यों से अपील करते हुए कहते हैं कि वे केवल राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) का बैज ही पहनें.
"संसद में कोई भी सांसद तिरंगे के सिवा कोई भी बिल्ले लगाकर नहीं आ सकते"
◆ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में सांसदों से किया आग्रह @ombirlakota | Om Birla | #OmBirla | Lok Sabha pic.twitter.com/yYm9LGFqP1
— News24 (@news24tvchannel) December 5, 2024
लोकसभा अध्यक्ष ने संसद के नियम 349 का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि किसी भी सांसद को राष्ट्रीय ध्वज के अलावा किसी अन्य बैज या चिन्ह को पहनने की अनुमति नहीं है. बिड़ला ने सांसदों को याद दिलाया कि उन्हें संसद की परंपराओं और गरिमा का सम्मान करना चाहिए और सत्र की शांति बनाए रखने में मदद करनी चाहिए.