राहुल गांधी ने कैलाश मानसरोवर झील का पानी बापू की समाधि पर अर्पित किया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo: ANI Twitter)

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौट आए हैं और सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बार-बार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष के बुलाये गए भारत बंद में शामिल हुए. कांग्रेस अध्यक्ष  ने प्रदर्शन शुरू करने से पहले राजघाट गए और वहां महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी और कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान कैलाश झील से लाए जल को बापू की समाधि पर चढ़ाया.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल कल रात वापस लौटे. वह बीते 31 अगस्त को इस धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुए थे. राहुल आज सुबह भारत बंद के तहत आयोजित धरने और मार्च में शामिल होने राजघाट पहुंचे. इससे पहले उन्होंने बापू की समाधि पर श्रंद्धाजलि अर्पित की.

कांग्रेस अध्यक्ष के राजघाट पहुंचने पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उनसे कैलाश मानसरोवर के प्रसाद की मांग करते हुए दिखाई दिए.