राहुल को PM बनाने के लिए ब्राह्मण लड़की से कराएं शादी, चंद्रबाबू के सांसद की सोनिया को सलाह
बता दें कि रेड्डी लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी में रहे हैं. वह छह बार कांग्रेसी विधायक रह चुके हैं. आंध्र प्रदेश के विभाजन के वक्त उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था. 2014 लोकसभा चुनाव वह टीडीपी के टिकट पर लड़े और जीत दर्ज की.
अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले टीडीपी के सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने फिर एक बार अटपटा बयान दिया है. रेड्डी ने कहा है कि यदि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना है तो उन्हें एक ब्राहमण लड़की से शादी करनी होगी. बता दें कि दिवाकर रेड्डी पहले कांग्रेस पार्टी में रह चुके हैं और उन्हें गांधी परिवार का नजदीकी भी माना जाता था. वह 2014 लोकसभा चुनावों में अनंतापुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए थे.
बहरहाल, रेड्डी ने कहा कि उन्होंने एक बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान उनसे कहा था कि राहुल गांधी को यूपी के ब्राहमण समाज के समर्थन के लिए किसी ब्राहमण लड़की से शादी करनी चाहिए. ब्राहमण समाज का यूपी की सियासत में दबदबा है. मगर सोनिया गांधी ने उनकी बात नहीं सुनी.
बता दें कि रेड्डी लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी में रहे हैं. वह छह बार कांग्रेसी विधायक रह चुके हैं. आंध्र प्रदेश के विभाजन के वक्त उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था. 2014 लोकसभा चुनाव वह टीडीपी के टिकट पर लड़े और जीत दर्ज की.