नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने बयान से मारी पलटी, कहा- राहुल गांधी ने नहीं भेजा, इमरान खान के बुलावे पर पाकिस्तान गया
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी ने मुझे कभी पाकिस्तान जाने को नहीं कहा. सिद्धू ने अपने बयान पर सफाई देते हुए ट्वीट किया, 'तोड़-मरोड़ करने से पहले तथ्य को जान लें. राहुल गांधी जी ने मुझे कभी पाकिस्तान जाने को नहीं कहा.
नई दिल्ली: अक्सर विवादों से घिरे रहने वाले कांग्रेस (Congress) नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर अपने बयान के वजह से सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार सिद्धू ने कोई विवादित बयान नहीं दिया बल्कि वे अपने पुराने बयान से पूरी तरह पलटते नजर आए. दरअसल उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था.
अपने इस बयान से सिद्धू ने अब यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मुझे कभी पाकिस्तान (Pakistan) जाने को नहीं कहा. सिद्धू ने अपने बयान पर सफाई देते हुए ट्वीट किया, 'तोड़-मरोड़ करने से पहले तथ्य को जान लें. राहुल गांधी जी ने मुझे कभी पाकिस्तान जाने को नहीं कहा. पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के व्यक्तिगत आमंत्रण पर मैं वहां गया था.' यह भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान, कहा- राहुल गांधी मेरे कैप्टन हैं, उनके कहने पर गया था पाकिस्तान
गौरतलब है कि बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान सिद्धू ने कहा था कि उन्हें राहुल गांधी ने ही पाकिस्तान भेजा था. उन्होंने कहा, 'मेरे कप्तान राहुल गांधी हैं, उन्होंने ही भेजा है हर जगह.' सिद्धू ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुझे पाकिस्तान जाने से मना किया था. लेकिन करीब 20 कांग्रेसी नेताओं और केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर मैं पाकिस्तान गया था. पंजाब के सीएम मेरे पिता के समान हैं. मैं उनसे पहले ही बता चुका था कि मैं पाकिस्तान जाऊंगा. मेरे कप्तान राहुल गांधी हैं और सीएम साहब के कप्तान भी राहुल गांधी हैं.