हैदराबाद: करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) गए कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अब इस मसले पर सफाई देते हुए कहा है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कहने पर ही पाकिस्तान (Pakistan) गए थे. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू हैदराबाद (Hyderabad) में कांग्रेस के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी मेरे कैप्टन हैं और उन्होंने ही मुझे हर जगह भेजा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से लौटने के बाद जब मैंने करतारपुर कॉरिडोर की बात की थी, तब लोगों ने मेरा मजाक बनाया था, लेकिन अब वही लोग अपने बयान से यूटर्न ले रहे हैं.
इस मसले पर आगे उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें पाकिस्तान जाने से मना किया था, लेकिन 20 कांग्रेसी नेताओं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर वो पाकिस्तान गए. अपनी दलील पेश करते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब के सीएम उनके पिता समान हैं, लेकिन उनके कप्तान राहुल गांधी हैं, वही सीएम साहब के भी कप्तान हैं और हम राहुल गांधी के सिपाही हैं.
Navjot Singh Sidhu, Congress in Hyderabad: Mere captain Rahul Gandhi hain, unhone toh bheja hai har jagah (for #KartarpurCorridor). pic.twitter.com/Zrsscn6W1e
— ANI (@ANI) November 30, 2018
गौरतलब है कि सिद्धू का पाकिस्तान दौरा काफी विवादित रहा. दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) में खालिस्तानी समर्थक गोपाल चावला (Gopal Chawla) के साथ उनकी तस्वीर सामने आने के बाद से देश में बीजेपी (BJP) समेत विपक्षी नेता सिद्धू की जमकर आलोचना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: गोपाल चावला को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया जवाब, कहा- कौन सी फोटो, मैं किसी चावला को नहीं जानता
.@capt_amarinder declined to visit Pak bcos Pak supports anti-India & anti-Punjab activities; but his own Minister @sherryontopp goes agnst his wish & gets clickd with Gopal S Chawla; close aide of Hafiz Saeed & anti-India persn
Wud Captain Sahab sack his irresponsible Minister? pic.twitter.com/EUSb7PK8EJ
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) November 29, 2018
हम आपको बता दें कि गोपाल चावला को मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद का करीबी माना जाता है. गोपाल चावला का कई बार आतंकी हाफिज सईद के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया और अखबारों में सामने आ चुकी हैं.