BJP attacks on Rahul Gandhi: पीएम मोदी के खिलाफ हिंसा को प्रोत्साहित कर रहे राहुल गांधी; बीजेपी ने वीडियो शेयर कर लगाए गंभीर आरोप
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास का जिक्र करते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने 2022 की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा से जानबूझकर समझौता किया गया था, जो उस समय कांग्रेस द्वारा शासित राज्य था.
BJP attacks on Rahul Gandhi: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास का जिक्र करते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने 2022 की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा से जानबूझकर समझौता किया गया था, जो उस समय कांग्रेस द्वारा शासित राज्य था. मालवीय ने 'एक्स' पर राहुल गांधी की एक पुरानी क्लिप पोस्ट की, जिसमें वे पीएम मोदी पर हमला कर रहे थे. उन्होंने लिखा कि ये कपटपूर्ण शब्द हैं. तीसरी बार असफल राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हिंसा को प्रोत्साहित किया है और उसे उचित ठहराया है, जिनसे वे कई बार चुनाव हार चुके हैं.
''भारत कभी कैसे भूल सकता है कि पंजाब पुलिस, जो उस समय कांग्रेस के अधीन थी, ने जानबूझकर पीएम की सुरक्षा से समझौता किया, जब उनका काफिला फ्लाईओवर पर फंस गया था.''
राहुल गांधी ने PM मोदी के खिलाफ हिंसा को प्रोत्साहित किया: अमित मालवीय
मालवीय ने राहुल गांधी की तुलना अमेरिकी डेमोक्रेट नेता से की
अमित मालवीय ने 'एक्स' पर एक अमेरिकी डेमोक्रेट नेता का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अगर ट्रंप अमेरिकी चुनाव जीतते हैं, तो यह देश में आखिरी चुनाव होगा. इसके साथ ही यह लोकतंत्र और संविधान का अंत होगा. इसका जिक्र करते हुए मालवीय ने लिखा कि ट्रंप के खिलाफ इस तरह की घिनौनी बयानबाजी के कारण उनकी हत्या की कोशिश की गई. इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति जॉर्ज सोरोस, वित्तपोषित ANTIFA के प्रति निष्ठा रखता है, जो अमेरिका में वामपंथी 'फासीवाद-विरोधी, नस्लवाद-विरोधी' आंदोलन है. यह भाषा भारत में तीसरी बार असफल राहुल गांधी के भाषणों से काफी मिलती-जुलती है. आखिर वे किसकी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं?