कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था (India's Economy) सभी धर्मों और जातियों के लोगों को साथ लिए बिना नहीं चल सकती. उन्होंने कहा कि लोकसभा (Lok Sabha) और विधानसभाओं में सभी भारतीयों की आवाज जब तक सुनी नहीं जाएगी, बेरोजगारी (Unemployment) और अर्थव्यवस्था का कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि आज देश की हालत सबको पता है. किसान आत्महत्याएं, बदहाल अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी ये सब समस्याएं हैं. मैं स्पष्टता से कहना चाहता हूं कि जब तक देश के सभी लोगों को एक साथ जोड़ा नहीं जाता, ये समस्याएं नहीं मिटेगी.
राहुल गांधी ने यह बातें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुझसे इस कार्यक्रम में आने के लिए पूछा था. पूछने की भी जरूरत नहीं थी, क्योंकि अगर आदिवासियों की बात हो तो, मैं उस कार्यक्रम में अवश्य शामिल होऊंगा. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है.
Congress leader Rahul Gandhi in Raipur: India's economy can not run without taking people of all religions & castes along. Until the voice of every Indian is heard in Lok Sabha and in state Assemblies, nothing can be done about unemployment and the state of economy.#Chhattisgarh pic.twitter.com/QKfYAYBGzR
— ANI (@ANI) December 27, 2019
राहुल गांधी ने कहा कि अलग-अलग देशों और हिंदुस्तान के विभिन्न प्रदेशों से आदिवासी भाई-बहन आए हैं. ये बहुत अच्छा कदम है. हमें इसे और आगे ले जाना है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ में सब लोग मिलकर एक साथ आगे बढ़ें.