मंदसौर में बोले राहुल गांधी- MP में बनी कांग्रेस सरकार, तो 10 दिन में किसानों का कर्ज होगा माफ
राहुल गांधी (Photo Credit-IANS/ANI Twitter)

मध्य प्रदेश: देशभर में चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के मंदसौर पहुंचे हैं. बताना चाहते है कि पिछले साल यहाँ प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में 6 लोगों को मौत हो गई थी. आज इसी की बरसी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने रैली में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राहुल ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिस दिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी उसके दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जायेगा. कांग्रेस अध्यक्ष के साथ इस रैली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.

दूसरी तरफ मंदसौर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसानों को हत्या का बदला नवंबर में लिया जाएगा. शिवराज सिंह चौहान को सूबे का मुख्यमंत्री बने रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में किसान परेशान है और सीएम आराम से मज़े में बैठा हुआ है.

कांग्रेस अध्यक्ष यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 1 साल पहले मध्य प्रदेश की सरकार ने किसानों पर गोली चलवाई. उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान अपना हक मांग रहा है, चिल्ला रहा है और आत्महत्या कर रहा है.

राहुल ने कहा कि चाहे वह पीएम मोदी की सरकार हो या फिर किसी भी राज्य में बीजेपी की सरकार को इनके दिलों में किसानों के लिए जगह नहीं है.