मध्य प्रदेश: देशभर में चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के मंदसौर पहुंचे हैं. बताना चाहते है कि पिछले साल यहाँ प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में 6 लोगों को मौत हो गई थी. आज इसी की बरसी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने रैली में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राहुल ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिस दिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी उसके दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जायेगा. कांग्रेस अध्यक्ष के साथ इस रैली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.
दूसरी तरफ मंदसौर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसानों को हत्या का बदला नवंबर में लिया जाएगा. शिवराज सिंह चौहान को सूबे का मुख्यमंत्री बने रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में किसान परेशान है और सीएम आराम से मज़े में बैठा हुआ है.
Congress President @RahulGandhi addresses the Kisan Samriddhi Sankalp Rally in Mandsaur #JusticeForFarmers https://t.co/7DByDvxcQm
— Congress (@INCIndia) June 6, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 1 साल पहले मध्य प्रदेश की सरकार ने किसानों पर गोली चलवाई. उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसान अपना हक मांग रहा है, चिल्ला रहा है और आत्महत्या कर रहा है.
मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जाँच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है। शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं। अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूँ। आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बाँटने की कोशिश की। pic.twitter.com/JImmFD6GMr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 6, 2018
राहुल ने कहा कि चाहे वह पीएम मोदी की सरकार हो या फिर किसी भी राज्य में बीजेपी की सरकार को इनके दिलों में किसानों के लिए जगह नहीं है.