Priyanka Chaturvedi Statement: 'हिंदू होने का ढोंग रचाकर जो अपनी राजनीति करते हैं, उसके बारे में राहुल गांधी ने बयान दिया था; युबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने किया बचाओं-Video
Credit -ANI

Priyanka Chaturvedi Statement : राहुल गांधी ने कल बीजेपी पर निशाना साधा था और इसको लेकर अब बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है. इस बयान को लेकर अब उद्धव गुट की की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने गांधी का बचाओं किया है. चतुर्वेदी ने कहा की ,' जो हिंदू होने का ढोंग रचाकर अपनी राजनीति करते है, उसपर राहुल ने बयान दिया था. उनमें और हम में जमीन आसपास का फर्क है. राहुल ने कहा था की ,' बीजेपी राजनीति के लिए हिंदू धर्म का उपयोग करती है और हम अपनी आस्था पर विश्वास करते है. बीजेपी धर्म के नाम पर नफरत फैलाते है और हम प्यार फैलाते है. ये भी पढ़े :Rahul Gandhi Wrote Letter to Speaker: मेरे भाषण को संसदीय कार्यवाही से हटाना लोकतंत्र के खिलाफ; राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को लिखी चिट्ठी

देखें वीडियो :