हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से देश में एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में है. इस बार मामला और गंभीर हो गया है, जब कांग्रेस नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस पोस्ट में राहुल गांधी के साथ-साथ इसी पोस्ट में राहुल गांधी के साथ-साथ एआईएमआई (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के लिए भी ऐसी बात कही गई है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर के साथ राहुल गांधी को गंभीर धमकी दी गई है. इस धमकी ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है. इस संदर्भ में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनकी मांग है कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
#वाराणसी:- NSUI कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा फेसबुक यूजर्स की शिकायत, सिगरा थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज करने की मांग।@nsui@varanasipolice pic.twitter.com/xbo0f6XnmT
— Rohit Nandan Mishra (@RohitNandanMis3) October 22, 2024
बुद्धादित्य मोहंती नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया पर वायनाड के सांसद राहुल गांधी को लेकर एक विवादित पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर भी शामिल की गई है, जिसमें उसके महिमा मंडन किया गया है.
एनएसयूआई (राष्ट्रीय छात्र संघ भारत) ने इस धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, कहकर कि राहुल गांधी हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं और संविधान की रक्षा कर रहे हैं. संगठन ने मांग की है कि इस आपराधिक सोच वाले व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द FIR दर्ज किया जाए.
इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करना चिंताजनक है, क्योंकि वह एक जाना-माना गैंगस्टर है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह पोस्ट किसी शरारती तत्व द्वारा किया गया है, जो केवल चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह के विवादित बयान दे रहा है.
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई, जो कि एक गैंगस्टर हैं, का नाम कई हत्याओं और आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी है, जिसकी वजह से एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.