तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को बताया प्रधानमंत्री योग्य, PM मोदी पर लगाया जनता को ठगने का आरोप

तेजस्वी ने रैली में कहा कि सरकार ने बिहार की जनता को ठगने का काम किया है. अपने पिता लालू यादव के अंदाज में तेजस्वी ने तंज कस्ते हुए कहा कि बिहार के लोग उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाने का काम करते हैं. ऐसे में यहां के लोग अगले चुनाव में बिहार को ठगने वाले से जरूर बदला लेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Photo: Twitter)

लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में राजनैतिक पार्टियां एक्टिव मोड़ में आ गईं हैं. पूरा विपक्ष एक साथ सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ दम भर रहा है. इस कड़ी में रविवार को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में एक बार फिर विपक्ष ने मंच साझा किया. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने केंद्र में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने पीएम मोदी को झूठ की फैक्ट्री करार दिया, इसके साथ ही तेजस्वी ने आरएसएस को इस फैक्ट्री का रिटेलर बताया.

तेजस्वी ने रैली में कहा कि सरकार ने बिहार की जनता को ठगने का काम किया है. अपने पिता लालू यादव के अंदाज में तेजस्वी ने तंज कस्ते हुए कहा कि बिहार के लोग उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाने का काम करते हैं. ऐसे में यहां के लोग अगले चुनाव में बिहार को ठगने वाले से जरूर बदला लेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को पीएम के योग्य बताया और तारीफों के खूब कसीदे पढ़े. यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी की मौजूदगी में BJP में शामिल होंगे शहीद औरंगजेब के पिता

तेजस्वी यादव ने कहा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) में पीएम बनने की सारी योग्यता है. तेजस्वी ने कहा कि राहुल में कोई कमी नहीं है, बस कांग्रेस के ऊपर यह जिम्मेदारी है कि कैसे और लोगों को जोड़ा जाए. तेजस्वी ने यह भी कहा कि अगर राहुल पीएम बनें तो बिहार पर ज्यादा कृपा बनाएं क्योंकि यह एक गरीब राज्य है. रैली में तेजस्वी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के साथ उन्होंने सौतेला व्यवहार किया. गौरतलब है कि कांग्रेस ने पटना में रविवार को एक विशाल रैली का आयोजन किया था. इस रैली में राहुल गांधी, कमलनाथ, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और अहमद पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे.

Share Now

\