नई दिल्ली. मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने सफाई दी है. एएनआई (ANI) के सूत्रों के मुताबिक जब तक कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) ने राहुल (Rahul Gandhi) का इस्तीफा स्वीकार नहीं कर लेती तब तक राहुल ही कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे. अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) की रिपोर्ट गलत है.
इससे पहले खबर आई थी कि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है. जब तक नए पार्टी अध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बनती, तब तक मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) ही कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष होंगे. हालांकि अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर मोतीलाल वोरा ने कहा कि उन्हें अभी तक इसकी जानकारी नहीं है.
संसद के बाहर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'पार्टी को तुरंत नया अध्यक्ष चुनना चाहिए. मैं इस प्रकिया में कहीं शामिल नहीं हूं. मैं पहले ही अपना इस्तीफा दे चुका हूं और अब पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं. कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) को जल्द से जल्द इस मसले पर मीटिंग करनी चाहिए और फैसला करना चाहिए. यह भी पढ़े-राहुल गांधी का इस्तीफा, कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर मोतीलाल वोरा का बड़ा बयान, कहा-मुझे कोई जानकारी नहीं
Senior Congress Source to ANI: Rahul Gandhi continues to be Congress President till the time Congress Working Committee accepts his resignation. Reports of Motilal Vora as Interim Congress President are incorrect. pic.twitter.com/mm8r2f5Qoq
— ANI (@ANI) July 3, 2019
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करके पहली बार अपने इस्तीफे की कॉपी सार्वजनिक कर दी. उन्होंने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की कॉपी सार्वजनकि कर दी. इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर पर अपना परिचय बदल लिया.उन्होंने अपने परिचय से कांग्रेस अध्यक्ष हटा लिया है .