राहुल गांधी का इस्तीफा, कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर मोतीलाल वोरा का बड़ा बयान, कहा-मुझे कोई जानकारी नहीं
मोतीलाल वोरा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि पार्टी का नेतृत्व फिलहाल कौन करेगा? खबर है कि मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक  नहीं हुआ है. वही दूसरी तरफ मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) ने पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के सवाल पर कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि वह अब पार्टी अध्‍यक्ष नहीं हैं और कांग्रेस को जल्‍द से जल्‍द नया अध्‍यक्ष खोजना चाहिए.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'पार्टी को तुरंत नया अध्‍यक्ष चुनना चाहिए. मैं इस प्रकिया में कहीं शामिल नहीं हूं. मैं पहले ही अपना इस्‍तीफा दे चुका हूं और अब पार्टी अध्‍यक्ष नहीं हूं. कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्‍ल्‍यूसी) को जल्‍द से जल्‍द इस मसले पर मीटिंग करनी चाहिए और फैसला करना चाहिए.  यह भी पढ़े-राहुल गांधी का इस्तीफा, मोतीलाल वोरा हो सकते हैं कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करके पहली बार अपने इस्‍तीफे की कॉपी सार्वजनिक कर दी. उन्होंने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की कॉपी सार्वजनकि कर दी. इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपना परिचय बदल लिया.उन्होंने अपने परिचय से कांग्रेस अध्यक्ष हटा लिया है .

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में कांग्रेस की करारी शिकस्‍त के बाद 25 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हार की नैतिक जिम्‍मेदारी लेते हुए पार्टी अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया था.