राहुल गांधी ने यमुना एक्सप्रेस-वे बस हादसे पर दुख जताया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई बस दुर्घटना पर सोमवार को दुख प्रकट किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. राहुल गांधी ने लिखा कि ‘‘लखनऊ से दिल्ली आ रही रोडवेज बस यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार हो गई. इस दुखद समाचार से आहत हूं. ’’
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई बस दुर्घटना पर सोमवार को दुख प्रकट किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि ‘‘लखनऊ से दिल्ली आ रही रोडवेज बस यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर हादसे का शिकार हो गई. इस दुखद समाचार से आहत हूं. ’’ यमुना एक्सप्रेस-वे बस हादसे के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा हेल्पाइन नंबर जारी भी कर दिया गया है. हादसे से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर 0562-2260001 पर संपर्क किया जा सकता है.
यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Deputy chief minister Dinesh Sharma)और परिवहन राज्य मंत्री देव सिंह ने घटनास्थन का निरीक्षण किया. इसके बाद अस्पताल (Hospital) जाकर घायलों से मुलाकात कर उनकी चिकित्सा व देखरेख का जायजा लिया. हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है. यह भी पढ़े-यूपी: यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, लखनऊ से दिल्ली आ रही बस नाले में गिरी, 29 लोगों की मौत, 40 घायल
गौरतलब है कि लखनऊ (Lucknow) से दिल्ली (Delhi) आ रही बस यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर पुल से नीचे गिर गई. इस दुर्घटना में 29 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए.
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े नेताओं ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है.