राहुल गांधी ने बीजेपी को दिया चैलेंज, कहा- एक बार मोदी जी से मेरी डिबेट करा दो, भाग जाएंगे, डरपोक आदमी हैं, देखें VIDEO
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit: ANI)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को दिल्ली (Delhi) में हुए पार्टी के अल्पसंख्यक अधिवेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चुनौती दी कि वे मेरा नरेंद्र मोदी के साथ स्टेज पर 10 मिनट के लिए बहस कराएं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को डरा हुआ बताया और कहा कि वे डरपोक व्यक्ति हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आप एक बार नरेंद्र मोदी जी को मेरे साथ स्टेज पर खड़ा कर दो. मेरे साथ 10 मिनट स्टेज पर खड़ा कर दो. डिबेट करा दो. नेशनल सिक्योरिटी (National Security) पर, राफेल (Rafale) मामले पर डिबेट करा दो.. मेरा कहना है कि ये डरपोक व्यक्ति है. मैं इसको पहचान गया हूं. ये डरता है.

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी बीजिंग जाते हैं और बिना किसी एजेंडा के चीन की सरकार के साथ बातचीत करते हैं. उन्होंने कहा कि चीन की सरकार को महसूस हो गया कि मिस्टर 56 इंच, 4 इंच का भी नहीं है. यही मिस्टर मोदी का कैरेक्टर है. डोकलाम के मुद्दे पर वे चीन के आगे झुक गए. राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री सिर्फ जोड़ने की बात कर सकता है, तोड़ने की नहीं. तोड़ने की बात की तो उसको हटा दिया जाएगा. 2019 में नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस को कांग्रेस हराने जा रही है.

देखें वीडियो-

राहुल गाधी ने कहा कि ये देश किसी एक जात, धर्म, प्रदेश या भाषा का नहीं है. ये देश हिन्दुस्तान के हर व्यक्ति का है. हर कदम पर हमारी माइनॉरिटी ने इस देश को बनाने का काम किया है. उन्होने कहा कि बीजेपी वाले अपने आप को हिंदुस्तान से ऊपर समझते हैं. तीन महीने में ये देश बीजेपी और आरएसएस को समझाने जा रहा है कि ये देश ऊपर है और आप नीचे. यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने अल्पसंख्यक अधिवेशन में किया ऐलान, 2019 में सत्ता मिली तो खत्म करेंगे तीन तलाक कानून

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने 5 साल में क्या किया? नोटबंदी से देश की 2 प्रतिशत जीडीपी उड़ा दी. फिर गब्बर सिंह टैक्स लेकर आए और छोटे व मध्यम वर्ग की धज्जियां उड़ा दी. न्यूनतम आमदनी के बारे में उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि हिंदुस्तान में जो भी गरीब लोग हैं, जहां भी हैं वहां कांग्रेस पार्टी सीधे उनके बैंक खाते में न्यूनतम आमदनी का पैसा डाल देगी.