INDIA Bloc Mega Rally: दिल्ली के रामलीला मैदान में INDIA ब्लॉक की सभा जारी हैं. लोगों से भारी सभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आईपीएल का हवाला देकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किस तरह से मैच फिक्सिंग करके मैच जीता जाता है. उन्होंने कहा कि हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है. अंपायर मोदी जी ने चुना है. हमारे दो खिलाड़ियों को अरेस्ट करके अंदर कर दिया. नरेंद्र मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. 400 सीट का नारा बिना ईवीएम, मैच फिक्सिंग के 180 पार नहीं होने जा रहा है.
वहीं भरी सभा में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी अकाउंट बंद कर दिए. नेताओं को पैसा देकर धमकाया जाता है, सरकारों को गिराया जाता है, नेताओं को जेल में डाला जाता है. ये मैच फिक्सिंग सिर्फ नरेंद्र मोदी नहीं कर रहे हैं. मैच फिक्सिंग नरेंद्र मोदी और कुछ तीन-चार अरबपति मिलकर कर रहे हैं. इसकी यही सच्चाई है. यह भी पढ़े: INDIA Bloc Mega Rally: रामलीला मैदान में गरजे उद्धव, कहा- एक व्यक्ति और एक पार्टी की सरकार भारत के लिए खतरनाक- देखें वीडियो
Video:
#WATCH | Delhi: During the INDIA alliance rally at Ramlila Maidan, Congress MP Rahul Gandhi says, "...Without EVMs, match-fixing, social media, and pressurising the press, they cannot win more than 180 seats." pic.twitter.com/SnVc3T0mYg
— ANI (@ANI) March 31, 2024
रैली में शामिल होने पहुंचे उद्धव ठाकरे, शरद पवार, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं ने पीएम सरकार पर हमला बोला है.
वहीं रैली में शामिल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपने संबोधन में कहा, यह मंच है अनेकता में एकता, विविधता में एकता है, यह दर्शाने के लिए आज यह सभा आयोजित हुई है