राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने के लिए रात 2 बजे CBI डायरेक्टर को हटाया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली: सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधे-सीधे आरोप लगाए. सीबीआई विवाद को राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. राहुल ने पीएम पर राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े अहम सबूतों को नष्ट करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर को रात 2 बजे हटाया गया, जिसकी मुख्य वजह राफेल डील में 'भ्रष्टाचार' है.

उन्होंने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर को हटाना कानूनन गलत है. उन्होंने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर को हटाने या नियुक्त करने का काम तीन लोगों की कमेटी करती है, प्रधानमंत्री, विपक्ष और मुख्य न्यायाधीश (CJI).

सीबीआई डायरेक्टर को हटाना संविधान का अपमान

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'सीबीआई डायरेक्टर को प्रधानमंत्री ने रात के 2 बजे हटाया गया यह भारत के संविधान, सीजेआई, विपक्ष के नेता और भारत के लोगों का अपमान है. यह गैरकानूनी और आपराधिक है.' उन्होंने एम. नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर बनाए जाने पर भी सवाल उठाए. हम पर नेताओं का नहीं, उनके द्वारा बनाए गए कानूनों का शासन है: NSA अजित डोभाल

राहुल गांधी ने कहा है उन्हें नियुक्त करने वाली कमेटी के अन्य सदस्यों का अपमान है. पीएम मोदी ने संविधान का अपमान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि सीबीआई डायरेक्टर को जो कमेटी नियुक्त कर सकती है, वही हटाने का अधिकार भी रखती है. राहुल गांधी ने पीएम पर फिर बोला हमला, कहा- एक व्यक्ति ने देश के सब चौकीदारों को बदनाम कर दिया

पीएम मोदी को है राफेल डील में पकड़े जाने का डर

राहुल गांधी ने पूछा सीबीआई डायरेक्टर को प्रधानमंत्री ने रात के दो बजे क्यों हटाया. सवाल उठता है कि रात के दो बजे ही क्यों किया. राहुल गांधी ने कहा कि इसकी मुख्य वजह है कि सीबीआई डायरेक्टर राफेल मामले पर जांच शुरू करने जा रहे थी. अगर सीबीआई जांच होती तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता.

उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई डायरेक्टर के कमरे को सील किया गया जो महत्वपूर्ण कागजात उनके पास थे, उन्हें कब्जे में लिया गया. ये सिर्फ ऑफिसर्स को हटाने की बात नहीं है, बल्कि सबूतों को नष्ट किया जा रहा है.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि "पूरी पिक्चर देश के सामने आ जाएगी. HAL से कॉन्ट्रैक्ट छीन कर 30 हजार करोड़ रुपए नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी की जेब में डाले. देश नरेंद्र मोदी को छोड़ेगा नहीं." कांग्रेस और विपक्ष नरेंद्र मोदी को छोड़ेंगे नहीं क्योंकि उन्होंने देश से धोखा किया. आप अंत में पकड़े जाओगे. देश को पता चल जाएगा कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के जरिए अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया. अंबानी की जेब में पैसे डाले.