मुंबई कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी बोले- मजा आ रहा है, 10 गुना ज्यादा ताकत से लड़ेंगे, देखें Video

मुंबई के एक कोर्ट पेशी के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कोर्ट में मैंने कुछ नहीं कहा. मुझे अपीयर करना था. विचारधारा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि आक्रमण हो रहा है, मजा आ रहा है. पत्रकारों ने राहुल गांधी से आगे की लड़ाई को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लड़ाई बिल्कुल जारी रहेगी और जोरों से चलेगी. जैसे पिछले 5 साल में लड़ा, उससे 10 गुना ज्यादा.

राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता द्वारा उन पर दायर मानहानि के एक मामले में गुरुवार को मुंबई (Mumbai) के एक कोर्ट में पेश हुए. पेशी के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कोर्ट में मैंने कुछ नहीं कहा. मुझे अपीयर करना था. विचारधारा (Ideology) की लड़ाई है. मैं गरीबों के साथ खड़ा हूं. किसानों के साथ और मजदूरों के साथ खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि आक्रमण हो रहा है, मजा आ रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद से इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे जो भी कहना था वो मैंने कल अपने नोट में कह दिया है. पत्रकारों ने राहुल गांधी से आगे की लड़ाई को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लड़ाई बिल्कुल जारी रहेगी और जोरों से चलेगी. जैसे पिछले 5 साल में लड़ा, उससे 10 गुना ज्यादा.

दरअसल एक आरएसएस कार्यकर्ता ने गांधी पर बेंगलुरु की पत्रकार गौरी लंकेश की साल 2017 में हुई हत्या का संबंध आरएसएस से जोड़ने का आरोप लगाते हुए मानहानि का मामला दायर किया था. आरएसएस कार्यकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि लंकेश की हत्या के मुश्किल से 24 घंटों के बाद ही राहुल गांधी ने हत्या के लिए आरएसएस और उसकी विचारधारा को जिम्मेदार ठहरा दिया था. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को मानहानि केस में मुंबई की अदालत से मिली राहत, 15 हजार के मुचलके पर कोर्ट ने दी जमानत

देखें वीडियो-

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने बताया कि मुंबई में वह केवल सेवरी मेट्रोपोलिटन अदालत में सुनवाई में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे. महाराष्ट्र में राहुल गांधी के खिलाफ किसी आरएसएस कार्यकर्ता द्वारा दायर की गई यह दूसरी याचिका है. राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं. इससे पहले साल 2014 में, एक स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंते ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए कथित रूप से आरएसएस पर आरोप लगाने के लिए राहुल के खिलाफ याचिका दायर की थी. वह मामला ठाणे में भिवंडी अदालत में लंबित है.

आईएएनएस इनपुट

Share Now

\