राफेल को लेकर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज बोले-हिंदुस्तान में रचा जा रहा है इतिहास, अगर कोरोना नहीं होता तो करते भव्य स्वागत
अनिल विज (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली. राफेल लड़ाकू विमान के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस विमान के भारतीय वायुसेना में शामिल होते ही देश की ताकत दोगुनी हो जाएगी. इस लड़ाकू विमान का लंबे समय से भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को इंतजार था. राफेल (Rafale Fighter Jets) आज भारत पहुंच रहा है. राफेल का आना कई मायनों में खास है इसलिए वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) खुद अंबाला रिसीव करने जा रहे हैं. इसी बीच हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज (Haryana Minister Anil Vij) का राफेल को लेकर बयान सामने आया है. विज ने कहा कि हिंदुस्तान इतिहास रच रहा है. अगर कोरोना (Coronavirus) नहीं होता तो भव्य स्वागत करते.

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज हिन्दुस्तान में एक इतिहास रचा जा रहा है, फाइटर प्लेन का सरताज राफेल आज अंबाला आ रहा है। अंबाला के लोग पलकें बिछा कर उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं, कोरोना है लोगों को इकट्ठा नहीं किया जा सकता नहीं तो सारा शहर इकट्ठा होकर भंगड़ा डालता, ढोल बजाता. यह भी पढ़ें-राफेल को लेकर सियायत फिर शुरू: दिग्विजय सिंह का प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला, कहा-चौकीदार जी अब तो कीमत बता दो

ANI का ट्वीट-

वहीं राफेल के आगमन को लेकर अंबाला एयरबेस से सटे चार गांव में प्रशासन ने धारा 144 लागु की है. इसके साथ ही फोटोग्राफी और लोगों के जुटने पर भी पाबंदी लगाई गई है. दूसरी तरफ अंबाला में आज मौसम खराब हो सकता है.मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगर बरसात होती है तो जोधपुर में बैकअप प्लान तैयार रखा गया हैं, जहां राफेल की लैंडिंग हो सकती है.