राफेल को लेकर सियायत फिर शुरू: दिग्विजय सिंह का प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला, कहा-चौकीदार जी अब तो कीमत बता दो

राफेल लड़ाकू विमान आज भारत पहुंच रहा है. यह मुद्दा लोकसभा चुनाव 2019 के पहले और चुनाव के दौरान खासा चर्चा में रहा था. कांग्रेस इस मसले को लेकर शुरू से ही केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रही है. राहुल गांधी सहित तमाम कांग्रेसी नेता सरकार को कटघरे में खड़े करते रहे हैं. इसी बीच अब राफेल भारत आ रहा है तो राजनीति फिर शुरू हो गई है.

दिग्विजय सिंह, राफेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. राफेल लड़ाकू विमान आज भारत पहुंच रहा है. यह मुद्दा लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पहले और चुनाव के दौरान खासा चर्चा में रहा था. कांग्रेस इस मसले को लेकर शुरू से ही केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमलावर रही है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित तमाम कांग्रेसी नेता सरकार को कटघरे में खड़े करते रहे हैं. इसी बीच अब राफेल (Rafale Fighter Jets) भारत आ रहा है तो राजनीति फिर शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijay Singh) ने राफेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चौकीदार जी अब तो कीमत बता दो.

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने राफेल डील को लेकर भी सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया कि एक राफ़ेल की क़ीमत कांग्रेस सरकार ने ₹746 तय की थी लेकिन “चौकीदार” महोदय कई बार संसद में और संसद के बाहर भी मॉंग करने के बावजूद आज तक एक राफ़ेल कितने में ख़रीदा है, बताने से बच रहे हैं. क्यों? क्योंकि चौकीदार जी की चोरी उजागर हो जायेगी!! “चौकीदार” जी अब तो उसकी क़ीमत बता दें!! यह भी पढ़ें-राफेल लड़ाकू विमानों की आज अंबाला एयरबेस पर होगी लैंडिंग, आसपास के 4 गांवों में लगाई गई धारा-144

दिग्विजय सिंह का ट्वीट-

दिग्विजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का आँकलन करते हुए रक्षा मंत्रालय ने 126 राफ़ेल ख़रीदने की सिफ़ारिश की थी जो UPA ने स्वीकार कर सहमति दी. अब मोदी जी ने 126 के बजाय 36 राफेल ख़रीदने का फ़ैसला क्यों लिया? यह पूछने पर भी कोई जवाब नहीं. क्या मोदी जी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया?

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs NZ 1st ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

\