नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को फिर एक बार राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला. राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि दसॉल्ट ने अनिल अंबानी की कंपनी में 284 करोड़ रुपये का निवेश किया और अनिल अंबानी ने उन्हीं पैसों से जमीन खरीदी. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि दसॉल्ट के सीईओ झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने घाटे में चल रही कंपनी में 284 करोड़ रुपये का निवेश क्यों किया?
राहुल गांधी यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि राफेल डील में जांच से बचने के लिए पीएम ने रातोंरात सीबीआई निदेशक को हटा दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कीमत की बंद लिफाफे में जानकारी मांगी मगर सरकार ने वह देने से भी इंकार कर दिया. इसके लिए सरकार ने गोपनीयता का बहाना दिया.
The Dassault CEO had said the reason HAL wasn't given the contract was because Anil Ambani had land. Now it turns out that the land that Anil Ambani had was purchased by money given by Dassault: Congress President Rahul Gandhi #Rafaledeal pic.twitter.com/dUcEoD7655
— ANI (@ANI) November 2, 2018
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राफेल डील से सिर्फ दो ही लोगों को फायदा पहुंचाया है, वो दो व्यक्ति हैं नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी. उन्होंने कहा कि डसॉल्ट ने आखिर क्यों नुकसान में चल रही कंपनी में 284 करोड़ रुपये डाले. राहुल गांधी ने कहा कि साफ दिखाई दे रहा है कि भ्रष्टाचार हुआ है.
गांधी द्वारा आज लगाए गए आरोपों पर सरकार या अंबानी की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, उन्होंने राफेल सौदे के संबंध में लगाए गए सभी आरोपों को पहले खारिज किया था.