Punjab New CM: जानें कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी? जिन्हें कांग्रेस हाईकमान ने चुना पंजाब का अगला मुख्यमंत्री
चरणजीत सिंह चन्नी (Photo Credits: Facebook)

चंडीगढ़: कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का मुख्यमंत्री किसे बनाया जाये. कल से ही कांग्रेस हाईकमान इस पर मंथन कर रहा था. काफी मंथन के बाद कांग्रेस हाईकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने को लेकर फैसला लिया हैं. इसकी जानकारी कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर दी. हालांकि चन्नी से पहले मुख्यमंत्री की रेस में कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा, नवजोत सिंह सिध्दू समेत कई नेताओं का नाम आगे चल रहा था. लेकिन इन नेताओं में चन्नी बाजी मारने में कामयाब हुए. जो राज्यपाल से समय मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जानते हैं कि चरणजीत सिंह चन्नी किस विधानसभा क्षेत्र से आते है और पहली बार कब विधायक बनें.

कांग्रेस नेता चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट (Chamkaur Sahib Assembly Seat) से विधायक हैं. वे कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री थे. इससे पहले वह 2015 से 2016 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. यह भी पढ़े: Punjab New CM: चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी

 चन्नी दलित सीख नेता हैं

चन्नी रामदसिया सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. वे एक दलित सीख नेता हैं. अमरिंदर सिंह की सरकार में 16 मार्च 2017 को 47 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. चमकौर साहिब सीट से चन्नी तीसरी बार विधायक चुनकर आये हैं.

गांधी परिवार के करीबी हैं चन्नी

चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनाव गया है. चन्नी के बारे में बताया जाता है उनका संबंध गांधी परिवार से काफी करीबी. इसलिए गांधी परिवार ने दलित चेहरा होने के साथ ही चन्नी पर भरोसा जताते हुए उन्हें पंजाब का मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर फैसला लिया हैं. जबकि इसके पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा, नवजोत सिंह सिद्धु, प्रताप सिंह बाजवा के नाम सीएम की रेस में थे. हालांकि कांग्रेस हाईकमान चरणजीत सिंह चन्नी से पहले पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी को मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी. लेकिन उनके मना करने के बाद चन्नी को पंजाब का सीएम बनाने पर फैसला लिया.